नारायणपुर: शहीदी सप्ताह को सफल बनाने नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर, पुलिस ने तेज की सर्चिंग

28 जुलाई से 03 अगस्त तक नक्सली सहित सप्ताह का ऐलान

शहीदी सप्ताह को सफल बनाने नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर, पुलिस ने तेज की सर्चिंग

 

नारायणपुर | नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीद को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान नक्सली छोटे-बड़े वारदात करने के फिराक में रहते हैं, साथ ही लोगों में अपनी दहशत बनाए रखने के लिए गांवों में बैनर पोस्टर लगाते हैं। इसी के तहत शुक्रवार को जिले के कुकड़झोर थाना इलाके के जम्हरी – कुकड़ाझोर  में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर शहीद सप्ताह को सफल बनाने की अपील ग्रामीणों से की है। बैनर पोस्टर मिलने की सूचना पर  पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बैनर पोस्टर को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

इलाके मे बैनर पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी नक्सली CPI माओवादी नेलनार एरिया कमेटी ने ली है। बैनर पोस्टर मिलने से पुलिस प्रशासन द्वारा इलाके मे सर्चिंग तेज कर दी गई है और हर आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

 

हर साल नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहिद  सप्ताह मनाया जाता है।इसे लेकर पुलिस ने जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में हाईअलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि शहीद सप्ताह  अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन जिले में कही भी नक्सलियों द्वारा कहीं भी वारदात को अंजाम नहीं दिया गया, सिर्फ बैनर पोस्टर लगाकर लोगों को पीएलजीए सप्ताह को सफल बनाने की अपील की गई है।

 

सर्चिंग अभियान तेज किया गया : एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर का कहना है कि नक्सलियों के शहीद सप्ताह को देखते हुए इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है और पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अबूझमाड़ क्षेत्र में डटे हुए हैं।

 

पुलिस नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ में यहां नक्सलियों के मारे जाने को नक्सलियों की शहादत बताया है।

नक्सली और जवानों के बीच अक्सर मुठभेड़ की खबर सामने आते रहती है। इसके अलावा पुलिस ने इलाके के जंगलों से कई बार टिफिन बम भी बरामद कर चुके हैं।

बैनर पोस्टर में मारे गए नक्सली कमांडर नर्मदा, राजकिशोर,हिडमा,कोवासी लखमा,कोसी आदि की याद में 28 जुलाई से 03 अगस्त के मध्य शहिद सप्ताह मनाने का एलान किया है।

Exit mobile version