
सचिव पंचायती राज व्यवस्था की रीढ़ – देवनाथ उसेण्डी
नारायणपुर – ग्राम पंचायत स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पंचायत सचिव भवन नारायणपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर एवं श्रीफल तोड़कर किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित देवनाथ उसेण्डी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत नारायणपुर ने कहा कि पंचायत सचिव जो शासन की योजनाओं को अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाने का काम करते है जो कि सराहनीय है, साथ ही उन्होंने ने अपने उध्बोधन में कहा सचिव पंचायती राज व्यवस्था की रीड की हड्डी हैं । सभी 39 विभागों के काम का सफल संचालन करते हुए समय-समय पर शासन के महत्वपूर्ण कार्य निर्वाचन से लेकर नरवा, गरवा घुरवा बारी तक को अपने दायित्वों का निर्वहन करते है। पंचायत सचिव चाहे तो गांवों की तकदीर एवं तस्वीर दोनो बदल सकते है। शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना को तन, मन से जोड़कर पूरा करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्यामबति नेताम अध्यक्ष जिला पंचायत नारायणपुर, पंडीराम वड्डे अध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणपुर, उमेश कर्मा सदस्य अबूझमाड़ विकास अभिकरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओरछा रामंचल यादव, सचिव संघ के जिलाध्यक्ष मनु बघेल उपाध्यक्ष संजय यादव, सचिव सोहन उइके एवं सचिव संघ के अन्य पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे ।