सड़कों के मुख्य चौक चौराहों पर चलता मुख्यमंत्री का गौठान योजना- जैकी कश्यप जिलाध्यक्ष

 

सड़कों के मुख्य चौक चौराहों पर चलता मुख्यमंत्री का गौठान योजना- जैकी कश्यप जिलाध्यक्ष

सड़कों के बीच मवेशियों के बैठने से आम जनता को लगातार दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है आखिर जवाबदार कौन

नारायणपुर जिले कि मुख्य सड़कें आजकल मवेशियों का गौठान बनी हुई है दिखती है भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष व नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष जैकी कश्यप ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जिस गौठान योजना का ढिंढोरा पूरे प्रदेश के चौपाल में पीटते है उसकी जमीनी सच्चाई किसी को देखनी है तो वह नारायणपुर जिले में आकर देख सकता है। जैकी ने कहा कि मवेशियों के सड़कों पर बैठने से आए दिन लोगों को दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है मुख्य चौक चौराहों पर बैठे रहने के कारण सड़क छोटी होने के कारण लोगों को आने जाने में भी कई प्रकार की दिक्कतें होती है जिला प्रशासन के अधिकारी गौठान योजना को पूरी तरह सफल बनाने की बात करते हैं तो आखिर सड़कों की हर गली हर चौक चौराहों पर जो मवेशी बैठे हैं आखिर वह कहां के हैं आए दिन जिलेवासी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं आखिर इनकी दुर्घटना का जिम्मेदार कौन है मुख्यमंत्री जी बड़ी बड़ी हवाई बातें करके तो चले जाते हैं जिला प्रशासन के अधिकारी भी मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए झूठ पर झूठ बोले जाते हैं लेकिन जमीनी सच्चाई पूरी तरह से शून्य साबित साबित है पिछले साल भी बारिस के समय जिले में मवेशियों के चलते कई बडी दुर्घटनायें हुई जिसमें कई लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा पिछले साल हुए लापरवाही से जिलाप्रशासन को सीखने की जरूरत है ताकि अप्रिय घटनाओं को इस साल रोका जा सके पर भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार का इस ओर ध्यान न देना उसकी जनता के प्रति कितनी गंभीरता है यह दिखाता है इस वर्ष अगर किसी प्रकार की घटना हुई तो जवाबदार जिलाप्रशासन होगी जिसकी लापरवाही से मवेसी सड़को पर है आम जनता की परेशानियों को जल्द दूर करे शाशन प्रशासन वरना युवा मोर्चा सरकार के ख़िलाप उग्र आंदोलन को मजबूर होगी जिसकी जवाबदारी जिलाप्रशासन की होगी।

Exit mobile version