नारायणपुर में 01 (DAKMS अध्यक्ष) नक्सली सदस्य ने माओवादी विचारधारा का साथ छोड़कर मुख्य धारा से जुड़ने का किया फैसला

 

नारायणपुर में 01 (DAKMS अध्यक्ष) नक्सली सदस्य ने माओवादी विचारधारा का साथ छोड़कर मुख्य धारा से जुड़ने का किया फैसला

नारायणपुर : क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत् छत्तीसगढ़ शासन की पुर्नवास नीति के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर खोखली माओवादी विचारधारा एवं उनके शोषण अत्याचार भेदभाव एवं हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के 01 पुरूष नक्सली सदस्य विजय मोहन्दा उर्फ डुंगा (लंका डीएकेएमएस अध्यक्ष / ग्राम रक्षा दल कमाण्डर ) बिना हथियार के उप पुलिस अधीक्षक (डी.आर.जी.) श्री विनय कुमार एवं विशेष आसूचना शाखा ( एस.आई.बी.) के सहयोग से नारायणपुर में आज दिनांक 05.07.2022 को आत्मसमर्पण किया हैं।

सक्रियता एवं कार्यक्षेत्र:- इन्द्रावती एरिया कमेटी के अन्तर्गत लंका जनताना सरकार में विगत 14-15 वर्षो

 

से सक्रिय रूप से कार्यरत था एवं लंका डीएकेएमएस संगठन का अध्यक्ष था।

 

संगठन में धारित हथियार 12 बोर बंदूक । ॐ प्रमुख घटनाएं:- लहेरी पुलिस नक्सली मुठभेड़ की घटना में सक्रिय भूमिका रही है। इसके अतिरिक्त नक्सली संगठन में सामान की सप्लाई तथा समय-समय पर सौंपे जाने वाले कार्य करता था।

बाइट – नीरज चंद्राकर एडिशनल एसपी

Exit mobile version