नारायणपुर पुलिस को जिवलापदर आईईडी ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता

 

 

नारायणपुर पुलिस को जिवलापदर आईईडी ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता

 

नारायणपुर पुलिस को जिवलापदर आईईडी ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता।

 

 

नारायणपुर: डीआरजी, जिला बल, छसबल, आईटीबीपी द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के 04.07.2022 को डीआरजी नारायणपुर की पुलिस पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम झारावाही, कच्चापाल की ओर निकली थी। पुलिस पार्टी द्वारा एरिया डॉमिनेशन के दौरान ग्राम जिवलापदर के जंगल में 03 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये जो पुलिस पार्टी को देखकर छिप रहे थे, जिनकों पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम 1-सोनारू राम कच्चापाल थाना कोहकामेटा 2-सुक्कू इड़तो कच्चापाल 3-सोनू राम आंचला थाना कोहकामेटा , तीनों नक्सली संगठन में कच्चापाल मिलिशिया के सक्रिय सदस्य है। दिनांक 29.03.2022 को थाना कुरूषनार क्षेत्र में ग्राम गुमियाबेड़ा से झारावाही की ओर जाने वाली जिवलापदर मार्ग में पुलिस पार्टी को जान सहित मारने के लिए 05 आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना शामिल थे, जिसमें डीआरजी के 02 जवान घायल हुए थे। पूछताछ में बताये अनुसार उनकी निशानदेही पर ग्राम जिवलापदर के पास झारावाही मार्ग मेें लगाये गये 01 नग आईईडी एवं जिवलापदर के जंगल में छिपाकर रखे 12 नग डेटोनेटर को बरामद किया गया। बरामद आईईडी को बीडीएस टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया। जिवलापदर आईईडी ब्लास्ट की घटना के मुख्या आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। उक्त आरोपियों द्वारा घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर थाना कुरूषनार के अपराध 02/2022 में दिनांक 04.07.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 

 

Exit mobile version