जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने फसल बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नारायणपुर 4 जुलाई 2022- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रचार रथ को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेंडी और जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पण्डिराम वड्डे ने बीते दिनों जिला कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिसूचित फसल के बीमा के लिए प्रेरित करेगी। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री बी एस बघेल ने बताया कि प्रचार रथ के माध्यम से विभिन्न ग्रामों में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी तथा किसानों को योजना के अंतर्गत पंजीयन के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ के लिए धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तुहर (अरहर), मूंग, उड़द फसल ग्राम स्तर पर अधिसूचित है। उन्होंने बताया कि खरीफ मौसम के लिए बीमा की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 निर्धारित है। किसान निकटतम राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, प्राथमिक सहकारी समितियां, लोक सेवा केंद्र भारत सरकार के बीमा पोर्टल के माध्यम से बीमा करा सकते हैं। इसके साथ ही योजना के संबंध में कृषि अधिकारी, राजस्व अधिकारी, बैंक, सीएससी एवं तहसील कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपना आधार नम्बर खरीफ फसल के लिए 15 जुलाई से पूर्व बैंक में अपडेट कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फसल बीमा पोर्टल पर बिना आधार प्रमाणीकरण के बीमा मान्य नहीं होगा। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।