नारायणपुर: ऐतिहासिक बंधावा तालाब बना गटर से निकलने वाली गंदी पानी समाहित करने का जगह जो आया भष्ट्राचार कर जनभावनाओं से खेल खेलते गये छलते गये -नरेन्द्र नाग
जिले के दो दो कलेक्टर बंधा तालाब को सवारने मे नाकाम है
नारायणपुर : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां की नारायणपुर के धरोहर व जनभावनाओ से जुडी व धार्मिक व आमजन के लिये निस्तार मे उपयोग होने वाली तालाब आज जिला प्रशासन नारायणपुर के लिये भष्ट्राचार करने का सबसे बडा जरिया बन गया है इस धरोहर को सवारने के नाम पर कितने ही बार राशी आहरण कर जनभावना को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है दो साल पहले बंधा तालाब को संवारने के नाम पर पूर्व कलेक्टर ने अपने चहेते व कमीशन फिक्स कर राशी हडप ले गये आज बारिश शुरू होने के पहले किये कामो का आकलंन करे तो सही मायने मे नारायणपुर की जनता के साथ धोखा दिया गया है।
आज इस तालाब मे शहर के गटरो से निकलने वाली पानी हमारे नगर के प्रसिद्ध बंधा तालाब को गंदगी से पाटने का जरिया बन गया है ओर इस गटर के पानी से आये किचड को साफ करने वाले भष्ट्राचार को बढावा देकर जनभावनाओ के साथ मजाक करते आ रहे है
आगे नरेन्द्र नाग ने नारायणपुर के प्रसिद्ध बंधातालाब को सवारने की जिम्मेदारी लेने वाले जिला के पूर्व कलेक्टर पर व वर्तमान कलेक्टर पर जनभावनाओ की कद्र ना करने का आरोप लगाया है आज दो दो कलेक्टर नारायणपुर के प्रसिद्ध बंधा तालाब को संवार नही पाये बस दिखाने के लिये बडी बडी योजनाए बनाकर तालाब के विकास के नाम पर जनता का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है आम आदमी पार्टी ने पहले भी बंधातालाब का मामला उठाकर गटर से निकलने वाली गंदे पानी का दिशा बदलने नाली को बंद कराने आग्रह किया पर जिला प्रशासन ने सुध नही लिया आज बरसात के पानी के साथ पूरे शहर का गंदापानी इस तालाब मे समाहित हो रहा है प्रशासन इसे तुरंत सुधार करे नही तो आम आदमी पार्टी जिला प्रशासन को जगाने गटर से निकल कर तालाब मे जा रही पानी को रोकने नाली को खुद बंध कराने बाध्य होगी जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन व नगरपालिका की होगी।