छत्तीसगढ़:जो हमसे टकराएगा, पांच साल पछताएगा – छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

 

जो हमसे टकराएगा, पांच साल पछताएगा – छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

 

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन नारायणपुर इकाई ने आज छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता एवं केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर आज काम बंद कर महारैली का आयोजन किया गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन इकाई नारायणपुर के हजारों की संख्या में अधिकारी और कर्मचारी आज साप्ताहिक बाजार स्थल में एकत्रित हुए जहा पर सभा का आयोजन हुआ। अपनी मांग के संबंध में सभा को संबोधित किया और धरना प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात बजारी स्थल से महारैली रैली निकाली गई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन नारायणपुर इकाई के बैनर तले सकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी ने रैली में भाग लिया और इस दौरान जमकर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। रैली में गौरतलब बात यह रही कि अधिकारियो कर्मचारियों ने नारा लगाया कि “जो हमसे टकराएगा पांच साल पछताएगा” इससे यह स्पष्ट है कि अगर सरकार जल्द अधिकारी कर्मचारी की मांगो पर मुहर नही लगाती है तो आगामी चुनाव में सरकार बदलने में कतई संकोच नहीं होगा। मालूम हो कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है। आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन नारायणपुर इकाई ने धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । सरकार को अल्टीमेटम दी गई है कि अगर मांग पूरी नही होती है तो छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन और उग्र आंदोलन करेगी।

 

Exit mobile version