सूरज बने एबीवीपी के विभाग सह संयोजक एवं नरेंद्र को मिला जिले का कमान

सूरज बने एबीवीपी के विभाग सह संयोजक एवं नरेंद्र को मिला जिले का कमान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अभ्यास वर्ग दिनांक 21 से 24 जून 2022 को सरस्वती शिशु मंदिर बिलासपुर में संपन्न हुआ । विद्यार्थी परिषद के इस वर्ग में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत जी, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री चेतस सुखाड़िया जी तथा राष्ट्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह तोमर एवं छत्तीसगढ़ प्रांत मंत्री मनोज वैष्णव जी मौजूद रहे । वर्ग में प्रदेश भर से छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए जहां विभिन्न विषयों पर चौदह सत्र के माध्यम से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को जानकारी दिया गया । अंतिम सत्र में संगठनात्मक नवीन कार्यकारिणी का घोषणा हुआ जिसमें *सूरज कुमार साहू* को विभाग संयोजक का दायित्व दिया गया । ज्ञात हो कि सूरज कुमार साहू पूर्व में कार्यालय मंत्री, जिला सहसंयोजक, जिला संयोजक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदि दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं अब इन्हें कांकेर के विभाग सहसंयोजक का दायित्व सौंपा गया है जिसमें इनका कार्यक्षेत्र तीन जिले नारायणपुर, कोंडागांव व कांकेर रहेगा।

वहीं नरेंद्र कुमार शोरी को संगठनात्मक जिला कोंडागांव के जिला संयोजक का दायित्व दिया गया है जिसमें नारायणपुर इकाई भी शामिल है । बता दें कि नरेंद्र शोरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सन् 2018 से संपर्क में आए वह पूर्व में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, नगर मंत्री आदि दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। इस वर्ग में जिले से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कु. वनीता नेताम, महाविद्यालय प्रमुख हेमेश पटेल, प्रियांशु चौहान, कु. वंदना, कंतु राम, हेमंत प्रकाश आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।

Exit mobile version