नारायणपुर: एक बार फिर देखने को मिला  थाना भरंडा पुलिस की मानवीय छबि

एक बार फिर देखने को मिला  थाना भरंडा पुलिस की मानवीय छबि

नारायणपुर :भरंडा मोड़ के पास शराब के नशे में धुत उमा शंकर पटेल पिता बरसू राम निवासी महिमागवाड़ी नारायणपुर जो रायपुर में प्राइवेट गार्ड का नौकरी करता है जो मोटर साईकिल से रायपुर जा रहा था और नशे की हालत में मोटर साइकिल तेज रफ्तार से चला रहा था जो संभाल नही पाए और रोड से नीचे उतर जाने से गिर गया था जिससे उसकी बाएं पैर फ्रैक्चर हो गया है और अन्य जगहों पर चोट आया है। हेलमेट पहने होने के कारण सिर पर चोट नही आया है। हेलमेट टूट चुका है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भरंडा प्रहलाद कुमार साहू एवम अन्य पुलिस स्टॉप तत्काल घटना स्थल भरंडा गांव मोड़ के पास नारायणपुर अंतागढ़ मुख्य मार्ग पर पहुंच कर एम्बुलेंस बुला कर घायल को तत्काल जिला अस्पताल नारायणपुर भेजा गया है।

Exit mobile version