विजय सलाम बने नारायणपुर के एनएसयूआई जिलाध्यक्ष
नारायणपुर, 23 जून । एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ,राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी के अनुसंसा पर प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने नारायणपुर जिलाध्यक्ष की पद पर नगर पालिका नारायणपुर के युवा पार्षद विजय सलाम को मनोनीत किया है । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय सलाम लगातार संगठन के कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहे है 2014 में हुये संगठन चुनाव में जीत कर जिला उपाध्यक्ष बने थे । उसके बाद से विजय सलाम की गतिविधि हर छोटे बड़े कार्यक्रमो से लेकर कांग्रेस की विचारधारा को हर छात्र युवा तक पहुचाने का कार्य करते आये है ।
विजय सलाम ने कहा कि संगठन से जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करुंगा और संगठन व कांग्रेस पार्टी को मजबूत करुंगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन,प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा , एन एस यू आई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, बस्तरसांसद दीपक बैज , छेत्र के विधायक चंदन कश्यप,कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजनू नेताम ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन , शहर अध्यक्ष रघु मानिकपुरी , जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बाती राजनू नेताम,नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल , बड़े भाई अमित भद्र, और उन सभी एन एस यू आई के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद जिन्होंने मुझे हमेशा नेतृत्व करने में सहयोग किया
साथ ही विजय सलाम के एन एस यू आई जिला अध्यक्ष बनने पर नारायणपुर के कार्यकर्ता,लालू कोर्राम,जय वट्टी ,उमेश कर्मा,दीपक गांधी,अल्ताफ खान,धनेंद्र राजपूत,मनीष शोरी, खिलेंद्र शोरी, रामसू पोटाई, पवन भंडारी, पवन नाग,आयुष पाण्डेय,लक्की साहू,राजकुमार,मोहन,राहुल, सूक्कू सलाम, राकेश बेसरा,किशोर सलाम,शोमजी यादव, सुखदू,राम नाग,सुमेश, एव तमाम कार्यकर्ताओं ने सोसल मीडिया के माध्यम से बधाई दी