नारायणपुर 108 की टीम ने एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित

नारायणपुर 108 की टीम ने एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित

नारायणपुर,108 के कर्मचारी नक्सल प्रभावित जिले के अंदरूनी इलाकों में दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। ईएमटी मुकेश कुमार पायलट अमरजीत मरीज मंगते बाई ग्राम चिपरैल EMT PILOT द्वारा एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया। चिपरेल के ग्रामीणों ने एक महिला के प्रसव पीड़ा सूचना 108 की टीम को दी गई थी जिसके बाद तत्काल 108 की टीम मौके पर पहुंची। गुरुवार को एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया जहाँ जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

Exit mobile version