मनरेगा अंतर्गत लगभग 2 करोड़ 91 लाख से ज्यादा के काम स्वीकृत

मनरेगा अंतर्गत लगभग 2 करोड़ 91 लाख से ज्यादा के काम स्वीकृत

नारायणपुर, 22 जून 2022- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार धु्रव ने जिले के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी नरेगा सिक्योर सॉॅॅफ्टवेयर के माध्यम से नारायणपुर जिले के विकासखंड नारायणपुर अंतर्गत बेनुर, भरण्डा, कन्हारगांव, आतरगांव, टेमरूगांव, बोरण्ड, कोलियारी, कोरण्डा, धनोरा, गरांजी, हलामीमुंजमेटा, चांदागांव, चमेली, बोरावण्ड, खोड़गांव, कुकड़ाझोर और छोटेडोंगर में अमृत सरोवर निर्माण के कुल 17 कार्यों हेतु 2 करोड़ 55 लाख के रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत किये है। उक्त कार्याे को पूर्ण करने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्माण कार्याे को योजनाओं का प्रावधानों एवं नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये है।

Exit mobile version