नारायणपुर: कुछ दिन पहले बना पेवर ब्लाक रोड हो गया जर्जर, ग्रामीण परेशान : खराब रोड बन रहा है पूरा उखड़वा कर नया बनाने बोलूंगा – सुक्कु राम सलाम जिला पंचायत सदस्य

नारायणपुर: कुछ दिन पहले बना पेवर ब्लाक रोड हो गया जर्जर, ग्रामीण परेशान : खराब रोड बन रहा है पूरा उखड़वा कर नया बनाने बोलूंगा – सुक्कु राम सलाम जिला पंचायत सदस्य

नारायणपुर जिला के कोचवाही पंचायत में क्षेत्र के मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर की गौशाला तक पेवर ब्लॉक से बनाई जा रही रोड का निर्माण कराया गया काम अभी पूरा भी नहीं हो पाया था, रोड की हालत खस्ता हो गई। ट्रैक्टर ट्राली,मोटर साइकिल और साइकिल के आवागमन से रोड की पोल खुल गई। कुछ ही दिन में सच सामने आया बरसात में रोड का क्या हाल होगा यह सोचने का विषय हैं। रोड पर हुए भ्रष्टाचार की पोल खुली, उसके बाद 10 तारीख को चली किसानों का काम को अभी 2 दिन ही बीते हैं कि रोड की हालत जर्जर हो गई है। क्षेत्रीय लोगों ने पंचायत से लेकर कार्यदायी विभाग तक को सूचना दे दी है। उनका कहना है कि नवनिर्मित रोड की जांच अति आवश्यक है, रोड बनाने में मानक का ध्यान नहीं रखा गया है।

∆ सुक्कू राम सलाम जिला पंचायत सदस्य

क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पंचायत के काम से नाराज है उनका कहना है रोड मेरे घर के सामने बन रहा है और यह बहुत खराब बन रहा है जिसके लिए मैं सरपंच और सचिव को पूरा रोड उखाड़कर नया बनाने के लिए कहा हूं।

∆ घनश्याम जांगड़े सीईओ जनपद पंचायत नारायणपुर

मुझे मीडिया के माध्यम से खराब रोड बनने की जानकारी मिली जिस पर मैं तकनीकी जांच करवा कर अच्छे रोड बनाने के लिए कहूंगा।

∆ हरेश मंडावी ग्रामवासी

कोचवाही पंचायत में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने वाला था जो किसी कारणवश कैंसिल हो गया। मुख्यमंत्री के प्रवास के डर से पंचायत आनन-फानन में गुणवत्ता विहीन उल्टे सीधे काम करवाया है जो एक सप्ताह भी नहीं चला और काम अभी चल रहा है उससे पहले जगह जगह से टूट-फूट रहा है अधिकारियों और सरपंच सचिव मिलकर पंचायत में भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

∆ ईश्वर पोटाई ग्रामवासी

सरपंच और सचिव पंचायत में खराब रोड बना रहे हैं जो बारिश तक पूरा उखड़ जाएगा कुछ दिन हुआ है रोड बनी है अभी से जगह जगह उखड़ रहा हैं।

 

 

 

 

Exit mobile version