नारायणपुर: कुकड़ाझोर पुलिस द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत् 

थाना क्षेत्र में लोगों बीच चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

नारायणपुर: कुकड़ाझोर पुलिस द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत् 

थाना क्षेत्र में लोगों बीच चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

नारायणपुर : एसपी सदानंद कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी कुकड़ाझोर गणेश यादव द्वारा ग्राम कुकड़ाझोर के सरपंच, भूतपूर्व सरपंच, गाँव के युवा एवं ग्रामीणों को बुलाकर नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नशे से स्वयं को होने वाले नुकसान एवं परिवार व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराकर नशे से दूर रहने शपथ दिलाया गया तथा थाना क्षेत्र के लोगों को नशे से दूर रहने लगातार जागरूक कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं का नशा की ओर झुकाव बढ़ने से पुलिस की सराहनीय कार्यक्रम नशा मुक्त हो मेरा गांव करवाया जा रहा हैं ,बुधवार को कुकड़ाझोर पंचायत के ग्रामीणों को बुलाकर नशा के दुष्प्रभाव को बताया गया की समाज में किस प्रकार बुराइयां फैलाती है शराब घर परिवार को तोड़ने का सबसे बड़ा कारण है नशा जिससे दूर ही रहे तो ही हम अपने परिवार को अच्छे रास्ता में ला सकते है।

Exit mobile version