सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लक्ष्य को लेकर मोदी सरकार के 08 साल बेमिशाल -चंदूलाल साहू
मोदी जी देश मे पहले प्रधानमंत्री 75 वर्षो मे हुये जो 30 मई को अपना रिपोर्टकार्ड आमजनता के मध्य रखे-केदार कश्यप
भुपेश सरकार केंद्र सरकार की योजनाओ का श्रेय लेने का काम कर रही -केदार कश्यप
जनसभा मे भाजपा नेताओ ने गिनाई मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां
नारायणपुर-नरेंद्र मोदी सरकार के 08 साल पूर्ण होने पर भाजपा जिला नारायणपुर द्वारा साप्ताहिक बाज़ार स्थल मे जनसभा का आयोजन किया।इस दौरान मुख्या वक्ता पूर्व सांसद व उपाध्यक्ष भाजपा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा चंदूलाल साहू ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा मोदी सरकार के 8 साल गरीब कल्याण को समर्पित रहे।मोदी जी ने 8वर्ष मे प्रति व्यक्ति की आय को दुगना किया,विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डालर हुआ है 70 वर्षो मे देश मे 6 लाख 37हजार प्राथमिक शाला बनी थी वही मोदी जी ने 8 वर्ष मे 6 लाख 53 हजार प्राथमिक शाला बनाये है कांग्रेस शासन मे एक एम्स खुले थे अटल जी ने 6 तो मोदी सरकार ने 7 वर्षो मे ही 15 नये एम्स हॉस्पिटल खुलवाये 12 लाख डॉक्टरों की नियुक्ति कर चिकित्सा व्यवस्था सुधारी,15करोड़ परिवारो के घर शुद्ध जल पहुचाने की व्यवस्था बनाई मोदी जी ने छतीसगढ की जनता को इस वर्ष 11लाख पक्के मकान दिये किन्तू प्रदेश की भुपेश सरकार ने उनका पैसा लौटा दिया जनहित का ढोंग पिटने वाली प्रदेश सरकार लोकलुभावन झूठे वादे से भोली भाली जनता को छला है।इस बार छतीसगढ की जनता धोखा खाने वाली नही है वही उन्होने आगे कहा की मोदी सरकार की योजनाओ का लाभ देश के प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लक्ष्य को लेकर 8 साल बेमिशाल है कांग्रेस केवल नारे लगाती रही कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ किन्तू गरीबी दुर करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया आज पुरे देश मे लाभार्थी सम्मेलन हो रहा है।सभा को पूर्वमंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने भी सम्बोधित करते हुये कहा की देश मे पहला ऐसा प्रधानमंत्री 75 वर्षो मे हुआ जो 30 मई को अपना रिपोर्टकार्ड आमजनता के मध्य रखा प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी से माता पिता को खो देने वाले बच्चो के पालन पोषण शिक्षा का पूर्ण जिम्मा लिया किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानो को 21हजार करोड़ रूपये दिये एमएसपी मे इस वर्ष 100 रूपये की वृधि की 1से 14जून तक हमारी पार्टी सेवा समर्पण गरीब कल्याण के लिये विभिन्न कार्यक्रम कर रही है शौचालय से लेकर प्रधानमंत्री आवास,उज्जवला गैस कनेक्शन, आयुष्मान हेल्थ कार्ड से 5 लाख तक नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा,आने वाले सितंबर माह तक 80 करोड़ परिवारो को नि:शुल्क अन्न वितरण आदि सैकडों योजनाओ के साथ ही 70 वर्षो तक उलझे बड़े बड़े मामले राम मंदीर निर्माण,तीन तलाक,धारा 370 सहित अनेको साहसिक कदम मोदी जी ने उठाये केवल भारत ही नही विश्व मे मोदी जी लोकप्रिय नेता है देश का नाम विश्व पटल पर ऊंचा किया है।वही केदार कश्यप ने प्रदेश की भुपेश सरकार पर कटाक्ष करते हुये कहा की 3•5 वर्ष बीत चुके है आज प्रदेश मे केवल केन्द्र सरकार की योजनाओ पर श्रेय लेने का काम हो रहा है कांग्रेस का घोषणा पत्र उठाकर देखे शराब बंदी,बेरोजगारी भत्ता,स्व सहायता समूह का कर्जा माफ,2 साल का बोनस आदि अनेको वादे खोखले साबित हुये है,छतीसगढ मे जो केवल बोलता है और करता नही लोग उसे लबरा कहते है वही हाल आज यहा के मुख्यमंत्री का हो गया है।जनसभा को भाजपा जिलासंगठन प्रभारी भरत मटियारा,भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन व जिलापंचायत सदस्य रतन दुबे ने भी सम्बोधित करते हुये मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल को सबसे बेहतरीन बताते हुए गरीब कल्याण के लिये समर्पित कहते हुये प्रदेश की भुपेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया प्रदेश भर मे बडे बड़े फ्लेक्स लगाकर 5 लाख लोगो को रोजगार देने की बात करते है जो सिर्फ और सिर्फ झूठ का पुलिंदा मात्र है आने वाले 2023के चुनाव मे प्रदेश की जनता इस झूठी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुकी है।सभा का सफल संचालन भाजपा प्रदेश कार्यसमिती सदस्य गौतम गोलछा ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या मे आमजन मानस व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।