छत्तीसगढ़: कतनार LOS कमांडर 5 लाख का इनामी नक्सली , इलाज के दौरान पुलिस के हत्थे पकड़ा गया।

 

बेमेतरा पुलिस की बड़ी सफलता…

छत्तीसगढ़: शहर के AK मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में चोरी छिपे अस्पताल में इलाज करा रहे 2 नक्सली गिरफ्तार…रायपुर से मिले इनपुट के बाद एसपी धर्मेंद्र कुमार छबई ने अस्पताल में दबिश देकर नक्सली और उसके अटेंडर को किया गिरफ्तार..…गिरफ्तार नक्सली नारायणपुर का रहने वाला कांकेर में था सक्रिय… कतनार LOS का कमांडर है और 5 लाख का इनाम था घोषित… नाम बदलकर पेट मे छाले होने का कर रहा था इलाज….

2 दिन से अस्पताल में था भर्ती…2 अन्य साथी नक्सली छापे के दौरान हुए फरार….बेमेतरा में नाकेबंदी कर फरार 2 अन्य नक्सलियों की तालाश में जुटी है पुलिस…

Exit mobile version