नारायणपुर:डीएपी के लिए दर-दर भटक रहे जिले के किसान-जैकी कश्यप

 

नारायणपुर:डीएपी के लिए दर-दर भटक रहे जिले के किसान-जैकी कश्यप

मुख्यमंत्री जी झूठे दिखावे में मस्त है और छत्तीसगढ़ के किसान डीएपी की कमी से त्रस्त है।

 

बारिश की शुरुआत होते ही किसान अपने किसानी के काम में लग जाते हैं लेकिन नारायणपुर जिले में किसानों के लिए बेहद मुश्किल घड़ी चल रही है भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जैकी कश्यप ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं उन्हें सिर्फ अपने गोबर और गौठान पर चर्चा के अलावा कोई दूसरा चर्चा ही नही हम युवा मोर्चा वालो ने जब नारायणपुर आये मुख्यमंत्री जी से मिलकर किशानो समेत युवाओ व अन्य समस्याओं की बात रखनी चाही तो प्रशासन द्वारा हमे पहले ही रोक दिया गया मुख्यमंत्री जी की जमीनी सच्चाई यह है कि उन्हें किसानों को लेकर कोई चिंता नहीं आज नारायणपुर जिले के किसी भी लेम्प्स में किसानों को डीएपी नहीं मिल रहा जिससे किसान अपनी फसल उत्पादन को लेकर चिंतित हैं किसानों का कहना है कि आने वाले समय में डीएपी नहीं मिलने से उन्हें फसल में भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है और मार्केट में कालाबाजारी बढ़ने के आसार से अधिक मूल्य में लेने मजबूर होना पड़ सकता है किसान डीएपी के लिए भटक रहे हैं लेकिन यह झूठे दिखावे वाली कांग्रेस सरकार को किसानों के हित में सिर्फ बड़ा-बड़ा बात बोलना आता है जैकी कश्यप ने कहा कि सरकार किसानों को समय पर जरूरत की सारी चीजें उपलब्ध करवा दे क्योकि भोले भाले किशान को कोई नुकसान हुआ तो युवा मोर्चा शांत नही बैठेगा और जल्द से जल्द अगर जिले में डीएपी नही आती है तो युवा मोर्चा किशान भाइयो के साथ मिलकर जिला स्तर में एक उग्र आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी जवाबदारी पूरी शाशन और जिलाप्रशासन की होगी।

Exit mobile version