
वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को जैविक खाद, मधुमक्खी पालन एवं जैविक खेती का दिया गया प्रशिक्षण : जिला जनसंपर्क
नारायणपुर, 8 जून 2022 – नारायणपुर जिले के रावघाट माईन्स एरिया अंतर्गत प्रभावित 12 ग्रामों में मूलभूत सुविधा प्रदान करने तथा ईको डेव्हलपमेंट के तहत् कराये जाने वाले कार्यों के अनुक्रम में जैविक खाद निर्माण, मधुमक्खी पालन एवं जैविक खेती के संबंध में आश्रित ग्रामों के ग्रामीणों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही 14 ग्रामीणों को स्प्रेयर, सगारिका, डी- कम्पोजर, एनपीके, ह्यूमिक एसिड कीट प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान आश्रित ग्रामों के ग्रामीणों के द्वारा उक्त प्रशिक्षण और प्रदाय करने कहा गया था, ताकि उनकी फसलों की पैदावार में वृद्धि हो सके। साथ ही रासायनिक उर्वरकों के स्थान जैविक खाद निर्मित कर फसलों में वृद्धि तथा खेत को उपजाउ बनाया जा सके। मधुमक्खी पालन से भी आर्थिक एवं सामाजिक विकास किया जा सके और मुख्यधारा में रहकर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकें।