महिला के अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना बेनूर पुलिस को मिली सफलता। कातिलों के सबूत मिटाने की सारी कोशिश नाकाम की पुलिस: और जाने क्या थी साजिश

 नारायणपुर : महिला के अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना बेनूर पुलिस को मिली सफलता।

नारायणपुर: विगत 02 माह पूर्व सूचक बहादूर यादव निवासी नेलवाड़ द्वारा थाना बेनूर में आकर घटना स्थल ग्राम गोहड़ा पहाड़ी जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर थाना बेनूर में मर्ग / धारा कायम कर प्रारंभिक जांच एवं पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा एवं एफएसएल टीम कांकर द्वारा जांच उपरांत, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर से शव का पी०एम० कराया गया। पी०एम० रिपोर्ट में अज्ञात महिला के सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या किया जाना पाये जाने से थाना बेनूर में अपराध कमांक-14 / 2022 दिनांक 05.05.2022 धारा 302, 376 (घ). 201, 120 (बी), 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशन में एवं श्री नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारी बेनूर को मामले में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की अविलंब गिरफतारी करने निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना बेनूर से अलग-अलग टीम गठित कर एवं सायबर तकनीकि की सहायता लेकर आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश की कार्यवाही की जा रही थी। इसी कम में आरोपी का लोकेशन ट्रेस होने पर अलग-अलग टीम रवाना कर आरोपी 1 सोमारू राम सलाम पिता दौजन सलाम उम्र 33 वर्ष निवासी कांगेरा थाना झारा को तमिलनाडू से एवं आरोपी 2 सुकासिंग सलाम पिता असाढ़ सलाम उम्र 30 वर्ष निवासी कांगेरा थाना झारा से दबिश देकर पकड़ा गया।

आरोपियों से पूछताछ एव मेमोरेण्डम कथन के आधार संदेही सोमारू राम सलाम पिता दौजन सलाम उम्र 33 वर्ष ग्राम कांगेरा थाना झारा जिला नारायणपुर ने बताया कि दिन शनिवार दिनांक 16.04.2022 को बेनूर मेला के दिन गांव के दोस्त सुकासिंग सलाम को बोला की रजनी मुझसे फोन में बात करती है पर शादी नहीं करूंगी बोलती है। तो सोमारू राम और सुकासिंग दोनो एकराय होकर पल्सर पोटर सायकल से अपने गांव से निकले सोमारू राम रजनी को फोन करके गोहड़ा के पास मिलने बुलाया। साथ ही अपने एक और दोस्त ग्राम माहका निवासी श्रवण दुग्गा को भी बुलाया। रात्रि करीबन 07-08 बचे गोहड़ा हॉस्टल के पास रजनी कोर्राम खड़ी मिली. जिसे छात्रवास के पास बने सार्वजनिक नहानी खोली में अंदर लेकर गये और रजनी के मुह को गमछा व दुपट्टा से बांधकर मारपीट करने उपरांत पल्सर मोटर सायकल में बिठाकर तीनों गोहडा जंगल ले गये जहां तीनों मिलकर बारी-बारी से बलात्कार किये बाद रजनी कोर्सम के सिर में लाठी व पत्थर से वार कर हत्या कर दिय और नाले के पास फेक दिये। मृतिका के पर्स में रखे पैसों को तीनों आपस में बाट लिये तथा पर्स में रखे मोबाईल को सोमारू राम अपने पास रख लिया था। अज्ञात महिला की शिनाख्तगी रजनी कोर्राम पिता मंगतु राम उम्र करीबन 25 वर्ष निवासी ग्राम इदनार थाना धनोरा के रूप की गयी।

Exit mobile version