
जीत फाउंडेशन ने पर्यावरण दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया
महिलाओं एवं बच्चो के लिए खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया
नारायणपुर:- जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर जीत फाउंडेशन द्वारा नगर पालिका के कुम्हारपारा वार्ड में वार्डवासियों के साथ पर्यावरण दिवस मनाया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर के कुम्हारपारा वार्ड में जीत फाउंडेशन ने वार्डवासियों के साथ मनाया। सर्व प्रथम वार्ड में स्थानीय निवासियों के साथ छाया दार एवं फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया उसके बाद उपस्थित महिलाओं एवं बच्चो के साथ विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
वही संस्था की अध्यक्षा डॉ संगीता शुक्ला ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुम्हारपारा में जाकर संस्था के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। डॉ शुक्ला ने कहा कि “वृक्षारोपण समय की आवश्यकता है”, हर रोज वनों की कटाई से प्रकृति का नुकसान बहुत ही चिंता का विषय है। ये हमारा पर्यावरण है, इससे हमें ही बचाना होगा। हम में से प्रत्येक को आगे आकर पर्यावरण रक्षा के लिए अपनी भूमिका को समझना होगा।, “हम एक टीम के रूप में अपना काम कर रहे हैं, हमारे जैसे एनजीओ को आगे आना होगा। हम सब प्रकर्ति के प्रति अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए बढ़ते हुए प्रदूषण की समस्या और शुद्ध ऑक्सीजन के लिए इस पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ जरूर लगाएं।पर्यावरण की सुरक्षा, संरक्षण एवं बेहतर कल के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण कर संकल्पवान हों।ऐसे प्रयासों से ही प्रकृति समर्थ और दुनिया सुंदर एवं जीने योग्य बनेगी।
इस अवसर स्थानीय पार्षद प्रमिला प्रधान एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।