नारायणपुर: दुर्घटनाओं के लिए चर्चित हुआ आमदई माइंस बस्तर ट्रैवल्स की यात्री बस को ठोका लौह अयस्क से भरा ट्रक

नारायणपुर: दुर्घटनाओं के लिए चर्चित हुआ आमदई माइंस बस्तर ट्रैवल्स की यात्री बस को ठोका लौह अयस्क से भरा ट्रक

नारायणपुर – दुर्घटनाओं के लिए चर्चित हुआ आमदई माइंस
ओरछा मुख्यमार्ग पर महिमा गवाडी व झारा थाना क्षेत्र की घटना ।

महिमा गवाड़ी पुल के समीप सड़क दुर्घटना हुई । बीते तीन-चार माह से सड़क दुर्घटना इस क्षेत्र में रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। अब कहा जा सकता है कि आमदई माइंस अब कभी भी बड़ी सडक दुर्घटना का गवाह बन सकता है। अब तो यात्री घाटी में प्रवेश करने से पहले अपने इष्टदेव को याद करने लगते हैं। देखा जाय तो शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरा जब आमदई माइंस के ट्रक या अन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ हो। वर्तमान में तो हालात ऐसे हो गए हैं कि जब भी आप नारायणपुर से से होकर गुजरेंगे तो आपको एक ना एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में देखने को अवश्य मिल जाएगा। दुर्घटना होने से लगने वाला जाम यात्रियों के लिए एक अलग मुसीबत खड़ी कर रहा है। रोड़ संकरी होने के कारण छोटी-मोटी दुर्घटना में भी जाम लग जाता है। जिसे हटाने के लिए पुलिस को घटो मशक्कत करनी पड़ती है। ट्रक और बस आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें किसी को गंभीर रूप से जख्मी नही हुआ ।

सिंगल रोड नारायणपुर अंतागढ़ मार्ग सबसे ज्यादा डेंजरस

नारायणपुर से अंतागढ़ मार्ग में चलने वाले गाड़ियों के लिए रास्ता सबसे खतरनाक हैं। इस मार्ग में सिंगल लाइन और कई पहाड़ जंगल और घाटियों से हो कर जाना होता है अगर आम आदमी अपनी छोटी गाड़ी से सफर करना चाहे तो सबसे ज्यादा डर होता है माइंस की गाड़ियां रोड से नीचे उतारते नहीं और मनमानी ढंग से फुल स्पीड में गाड़ी चलाते हैं मजबूरन छोटी गाड़ियों को रोड से नीचे उतारना पड़ता है।
कभी-कभी हालात ऐसी होती है ट्रक और छोटी गाड़ियों में ठोकर लगने के बाद ट्रक अपने रास्ते में निकल जाता है छोटी गाड़ियां फस जाती है।

प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं ना रोड को चौड़ी कर रही है न ही माइंस की गाड़ियों को काबू में कर रही है।

Exit mobile version