
आर.के.एम. फुटबॉल एकेडेमी बने छत्तीसगढ़ चैंपियन और आई लीग के लिए क्वालीफाई
छत्तीसगढ़ में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अनुमति से, छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्त्वावधान में पुरुषों के लिए फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। यह टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लिये थे। टूर्नामेंट का पहला और उद्घाटन मैच 29 मार्च 2022 मंगलवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के खेल मैदान में खेला गया था। अंतिम लीग मैच राजहरा में 29 मई 2022 को खेला गया। इस टूर्नामेंट में आर.के.एम. फुटबॉल एकेडेमी टीम के अलावा अन्य सात टीमें – 1) इंडियन हीरोज, बिलासपुर, 2) बी.एम.वाई. चरोदा, 3) राजहरा माईनस फुटबॉल क्लब, 4) रायपुर एफ.सी. 5) अदानी सरगुजा फुटबॉल अकादेमी, 6) रोवर्स क्लब दुर्ग और 7) भिलाई स्टील प्लांट एफ.सी.
इस टूर्नामेंट में आर के एम फुटबॉल एकेडेमी 14 लीग मैच में 11 मैच जीते और एक ड्रा करके अंक-तालिका में सबसे टॉप में जगह बनाकर *सेकंड डिवीजन आई लीग के लिए क्वालीफाई किया है*। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 14 गोल आर.के.एम. फुटबॉल अकाडेमी के सुखदेव वड़दा ने किया।
30 मई 2022 सोमवार को एक कार्यक्रम में सभी प्लेयर्स को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जी. डी गांधी, जनरल सेक्रेटरी, छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मोहन लाल जी, सहायक जनरल सेक्रेटरी, छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन, श्री जवाहर दास जी, फुटबॉल कोच, श्री अशोक उसेण्डी, अध्यक्ष, नारायणपुर जिला फुटबॉल संघ थे। आश्रम प्रबंधन समिति के सदस्य श्री ओमप्रकाश वर्मा जी, श्री केशव चंद्राकार जी, श्री हिमांचल मड़ेरिया जी, श्री वीरेन्द्र वर्मा जी, आश्रम के शिक्षक एवं शिक्षिकायें तथा समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी व्याप्तानन्द जी, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर ने किया। अन्य साधुवृन्द में स्वामी अनुभवानंद, स्वामी वसुदानन्द, स्वामी कृष्णामृतानन्द एवं ब्रह्मचारी महाराज गण उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा आश्रम के ओर से आश्रम टीम के प्लेयर्स को सम्मानित किया गया। अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसी कार्यक्रम के माध्यम से आश्रम द्वारा संचालित चार उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर, कुंदला, आकाबेड़ा और ओरछा में कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट रिजल्ट करने के लिए माँ सारदा विद्यामन्दिर, ओरछा के बालिकाओं को एवं प्रधान अध्यापिका सूश्री पांचाली भट्टाचार्य को रनिंग ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा 10वी एवं 12वी के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।