
जीत फाउंडेशन द्वारा सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
फाउंडेशन द्वारा जिले में चलाया जा रहा है सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम-डॉ. शुक्ला
नारायणपुर:-जिले में संचालित जीत फाउंडेशन द्वारा चिपरेल ग्राम में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम के सभी ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता निभाई।
बता दें कि जिले में संचालित जीत फाउंडेशन द्वारा लगातार सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में जिले के चिपरेल ग्राम पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम की महिलाओं समेत बच्चों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में संगोष्ठी के अलावा कई प्रकार के खेल का आयोजन किया गया जिसमें जलेबी दौड़,कुर्सी दौड़,मटका फोड़,रस्सा खींच जैसे खेल का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।
जीत फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. संगीता शुक्ला ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है। चिपरेल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी ग्रामीणों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। उपस्थित सभी ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के खेल खिलाया गया जिसमें उपस्थित सभी ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंतिम में उपस्थित लोगों को सुपोषित भोजन कराया गया इसके साथ ही बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट भी दिये गये। उक्त कार्यक्रम के दौरान सरपंच और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।