आबकारी मंत्री कवासी लखमा के फिर बहके बोल नारायणपुर ओरछा सड़क को हेमा मालिनी के गाल जैसा कहा है।… असल में ओ सड़क बदहाली जर्जर है कार्यक्रम चालू होने से एक घंटा पहले छोटेडोंगर में मरम्मत किया जा रहा था।

आबकारी मंत्री कवासी लखमा के फिर बहके बोल नारायणपुर ओरछा सड़क को हेमा मालिनी के गाल जैसा कहा है।… असल में ओ सड़क बदहाली जर्जर है कार्यक्रम चालू होने से एक घंटा पहले छोटेडोंगर में मरम्मत किया जा रहा था।

 

नारायणपुर : अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले कोंटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने नारायणपुर- छोटेडोंगर सड़क को हेमा मालिनी की गाल जैसा बताया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बस्तर के अन्य मंत्रियों, विधायकों के साथ मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हुए थे. इस दौरान हाथ में माइक आते ही वे बस्तर में हो रहे विकास का गुणगान करने लगे. इस कड़ी में उन्होंने कहा कि नारायणपुर से ओरछा तक जो रोड बना है उस रोड को हेमा मालिनी के गाल के जैसे बनाया गया है. कवासी लखमा के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कुछ नहीं बोल पाए और बगल में बैठे अधिकारी की ओर ताकने लगे.

Exit mobile version