नरेंद्र शिवानी लौकी : इंसानो से लंबे लौकी की खेती कर मालमाल होगें किसान!
प्रधान-संपादक
मचान पर लटकता 6-7 फ़ीट की लौकी। पहली बार जो भी इसे देखता है उसे अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता। नरेंद्र शिवानी लौकी अपने लंबाई के लिए बेहद मशहूर है। हाल ही में विकसित की गई लौकी की यह नई प्रजाति जहां भी प्रदर्शनी में जा रही है वहां सबसे आकर्षण का केंद्र बन जा रही है।
विभिन्न किसानों के खेतों में लगी में 5 से 6 फुट तक की लौकियां को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। हालांकि किसान भाइयों को इसके बीज खरीदते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए। अनेक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और अन्य जगहों पर इसके बीज बेचे जा रहे हैं जो कि डुप्लीकेट होते हैं।
किसान भाइयों के हित में होगा।
नरेंद्र शिवानी लौकी जाड़े की प्रजाति है, जिसकी बुवाई का मुख्य समय मध्य जुलाई है। मचान विधि से खेती करने पर खाने योग्य फलों का उत्पादन 700-1000 ¨क्वटल तक प्रति हेक्टेअर प्राप्त किया जा सकता है। पूर्ण विकसित लौकी की लंबाई 6-7 फुट तक व वजन 8-10 किलो ग्राम तक होता है।
#दंडकारण्य_दर्पण