राहुल गांधी कहते हैं कि देश में आंदोलन करने के लिए क्या अनुमति लेने की जरूरत पड़ेगी? लगता है उन्होंने भूपेश बघेल का काला कानून नही पढ़ा – केदार कश्यप

भाजपा का जेल भरो आंदोलन

भाजपा का जेल भरो आंदोलन

राहुल गांधी कहते हैं कि देश में आंदोलन करने के लिए क्या अनुमति लेने की जरूरत पड़ेगी? लगता है उन्होंने भूपेश बघेल का काला कानून नही पढ़ा – केदार कश्यप

डरी हुई सरकार अपने विरुद्ध होने वाले आंदोलन को कुचलने के लिए कुप्रयास कर रही है -केदार

नारायणपुर -भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर आज भाजपा कार्यालय के सामने भुपेश सरकार के द्वारा जन आन्दोलन को कुचलने के लिये लाये गये काले कानून के विरोध मे भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा धरना प्रदर्शन किया और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद रैली निकाल कलेक्ट्रेट घेराव करने निकले हजारों की संख्या मे भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओ को पुलिस ने कलेक्ट्रेट से 200मीटर पहले ही बैरीकेटिंग कर रोक लिया और गिरफ़्तारी की इस दौरान कार्यकर्ता उत्तेजित नजर आए और बैरीकेटिंग हटाने का प्रयास करते हुए दिखे। इसके पूर्व धरना प्रदर्शन मे पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के आपातकाल को देश की जनता ने टिकने नहीं दिया। उसके सामने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के इस काले कानून की हैसियत ही क्या है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कहते हैं कि देश में आंदोलन करने के लिए क्या अनुमति लेने की जरूरत पड़ेगी? लगता है उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काला कानून नहीं पढ़ा है। राहुल गांधी भाजपा को बदनाम करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस शासित राज्य में प्रदर्शन के लिए अनुमति लेने वाला काला कानून खुद ही लागू किए हुए है। उन्होंने कहा कि यह डरी हुई सरकार है जो अपने विरुद्ध होने वाले किसी भी आंदोलन को कुचलने के लिए विभिन्न कुप्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरे प्रदेश में भय का वातावरण बनाकर लोगों के मौलिक अधिकार छीनने का प्रयत्न कर रही है। आज इस अत्याचारी, दमनकारी, लोकतंत्र विरोधी सरकार के विरुद्ध विद्रोह का शंखनाद हुआ है। आगे कश्यप ने कहा प्रदेश मे लुट- घुसखोरी और अत्याचार बढ़ गया है साडे 3 साल में ही प्रदेश की जनता का इस सरकार से मोह भंग हो गया है। तत्पश्चात धरना को भाजपा जिला प्रभारी भरत मटियारा व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन ने भी संबोधित करते हुये कहा कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का ब्रह्मास्त्र है। अत्याचारी सरकार के दमन से जनता को मुक्ति दिलाने के लिए उस ब्रह्मास्त्र के संधान का वक्त आ गया , कांग्रेस के 3 वर्षों में जनता को वादाखिलाफी, झूठ, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं मिला। अब जनता पूछ रही है कि जो वादे करके कांग्रेस सत्ता में आई थी वह कहां हवा हो गए। यह सरकार जनता की सवालों से डरकर काला कानून लेकर आई है। जिसका विरोध भाजपा हर स्तर पर करेगी ।
इस अवसर पर मुख्यरूप से भाजपा नेता गौतम गोलछा,रुपसाय सलाम,नारायण मरकाम,रतन दुबे,संजय नंदी,जागेश्वर ठाकुर,संदीप झा,सागर साहू,प्रताप मंडावी,संतनाथ उसेंडी,प्रभूनाथ देवांगन,मरण शील,जैकी कश्यप,प्रशांत सिंह, कमलजीत आहुजा,सुदीप झा,अभिषेक बेनर्जी,सुखराम पोडियाम,प्रेमनाथ उसेंडी,प्रशांत सिंह,रामप्रसाद कुमेटी,सुकमन कचलाम,मनोज चालकी,रजमन कौर्राम,पंकज जैन,राकेश कावडे,नानू नूरेटी, आकाश ठाकुर,बिट्टू अंगीरा,उत्तम जैन,मो•फिरोज,मंगडूराम नूरेटी,महिला नेत्री रीता मंडल,केसर निषाद,संध्या पवार,भगवती हलधर,प्रमिला प्रधान,अनिता कुरेटी,पुष्पलता मांझी,बबिता ठाकुर,प्रभा महंत, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version