Narayanpur: होनहार छात्र छात्रा ने किया नारायणपुर जिला का नाम रोशन

होनहार छात्र छात्रा ने किया नारायणपुर जिला का नाम रोशन

होनहार छात्र छात्रा ने किया नारायणपुर जिला का नाम रोशन आज छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया गया है ,जिसमें 10वीं के और 12वीं की घोषणा के अनुसार नारायणपुर जिला शिक्षा क्षेत्र से छात्र छात्राओं ने 10वीं 12वीं में मेरिट सूची में अपनी उपस्थिति बनाई है, क्षेत्र में खुशी की लहर कक्षा 10वीं की छात्रा शैली यादव 97.50% और कक्षा बारहवीं के छात्र मुरलीधर पात्र जो की शासकीय हाई स्कूल रामकृष्ण मिशन क्षेत्र के छात्र हैं जिन्होंने 12वीं क्लास में 86.80% अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है , निश्चित तौर पर यह जिले के लिए गर्व की बात है इनकी सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बधाई दी…!

 

दसवीं बोर्ड की मेरिट सूची जिला नारायणपुर…..
कुमारी शैली यादव विश्वदिप्ती इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल की छात्रा है।

Exit mobile version