पहले रोजगार छीन लिया सचिव और सरपंच मिलकर , गंदा पानी पिला कर स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है गरीब आदिवासियों का यहां देश में चल रहा है: आजादी का अमृत महोत्सव

जहाँ एक ओर देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वही जिले का एक गांव शुद्ध पानी को तरस रहा

आयरन युक्त पानी पीने मजूबर हुए ग्रामीण

भीषण गर्मी में भी नही मिल रही राहत

नारायणपुर:- जिले के हलामीमुंजमेटा ग्राम पंचायत के आश्रित गाँव कापसी के ग्रामीण इस भीषण गर्मी में भी हैंडपंप से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
बता दें जिला मुख्यालय से 9किमी दूर ग्राम पंचायत हलामीमुंजमेटा के आश्रित गाँव कापसी के ग्रामीण लाल पानी को मजबूर हैं।
ग्रामीण चन्दरु का कहना है कि कापसी के लोहरा पारा में दस से बारह घर है और सभी परिवार इसी हैंडपंप के भरोसे है। इस हैंडपंप के अलावा और कोई विकल्प नहीं है सो मजबूरन हमे इस हैंडपंप से निकले गंदे पानी को छान कर पीना पड़ता है।
इस गंदे पानी को पीने के कारण हमारे शरीर मे भी बुरा असर पड़ रहा है कई प्रकार के गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ता है।
एक ओर जहां देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वही एक गाँव आज भी शुद्ध पानी की दो बूंद के लिए तरस रहा है।
वही गाँव की महिलाएं बताती हैं कि कई वर्षों से हैंडपंप पानी लेकर जा रहे हैं परंतु हैंडपंप से पानी भरने के कुछ घंटों बाद पानी ऑटोमेटिक लाल हो जाता है और बर्तन भी गंदे नजर आते हैं जो कि हैंड पंप से जंग खाया हुआ पानी निकल रहा है, ऐसा गंदा मटमैला पानी पीने से बैक्टीरिया इन्फेक्शन जैसी बीमारियों का शिकार ग्रामीण जन बन सकते हैं जिसकी सूचना कई बार ग्राम पंचायत के नुमाइंदों को दी गई परंतु जागरूकता दिखाते हुए आज तक निराकरण नहीं किया गया. निराकरण उच्च अधिकारियों को मामले पर ध्यान देने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई जिससे कि ग्राम वासियों की समस्या का निराकरण हो सके।

Exit mobile version