नर्सों के प्रयास और समर्पण के कारण मरीज जल्द होते हैं स्वास्थ, :डॉ बीआर पुजारी सीएमएचओ नारायणपुर

नर्सों के प्रयास और समर्पण के कारण मरीज जल्द होते हैं स्वास्थ, :डॉ बीआर पुजारी CMHO

मुख्य संपादक

नारायणपुर- दुनिया भर में नर्सों के प्रयास और समर्पण का सम्मान करने के लिए हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। आज उस दिन को याद करते हुए नाइट शिफ्ट करने वाले नर्सेज नारायणपुर सिविल हॉस्पिटल में मेडिसिन आकार का केक काट कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दिए । सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी ने नर्सों की होने वाली भूमिका पर प्रकाश डाला है।

आप को बता दे आज बीआर पुजारी ने बताया कि जैसा की सर्वविदित है आज 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। वह इस लिए माना जाता है कि जो नर्स 24 घंटे मरीजों की सेवा करने के लिए तत्पर रहती हैं उनके उत्साह वर्धन के लिए उन्हें एक विशेष दिन दिया गया है। ताकि वह अपने आप को हमसे अलग न समझे।

वहीं डॉ बीआर पुजारी ने कोरोना काल को याद करते हुए कहा कि हमारे अस्पताल में हमारी नर्सों का बहुत बड़ा भूमिका है। जो बिना उनके किसी भी डॉक्टर के करने के बस की बात नही है । जो भी मरीज अस्पताल में आता है हमारी नर्स उनकी सेवा बिल्कुल घर की तरह करती हैं, और अस्पताल से मरीजों को खुशी खुशी विदा करती हैं।

डॉ बीआर पुजारी ने अबूझमाड़ के सुदूर बीहड़ क्षेत्र में सेवा दे रहे नर्सों का समर्पण देखकर कहां यहां की नर्सेज बहुत मेहनती है दिल लगाकर काम करते हैं।

कोरोना काल मे नर्सों की बड़ी भूमिका है जो हम डॉक्टरों से कंधा से कंधा मिलाकर चलती है। कोरोना काल मे गाँव गाँव जा कर लोगो को कोरोना से बचाने के लिए अपने जान की परवाह न करते हुए लोगो की जान बचाई है। यह होती है नर्सों की भूमिका जो छोटी से बड़ी जिम्मेदारी को निभाती है। आज राष्ट्रीय नर्स दिवस पर पूरे नारायणपुर जिला के नर्सों को शुभकामनाएं ।

Exit mobile version