पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया यूनिफाईड डिस्ट्रिक ऑपरेशनल कमाण्ड की बैठक

पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया यूनिफाईड डिस्ट्रिक ऑपरेशनल कमाण्ड की बैठक

नारायणपुर: यूनिफाईड डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशनल कमाण्ड (न्क्व्ब्) की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में आयोजित की गई। जिले में नक्सल विरोधी अभियान हेतु तैनात आई.टी.बी.पी., बी.एस.एफ., छसबल, डी.आर.जी. व जिला पुलिस बलों का आपस में बेहतर समन्वय के साथ तथा सकारात्मक कार्यो के माध्यम से नक्सलियों द्वारा वर्तमान में अपनाएं जा रहे रणनीति के खिलाफ प्रभावी ऑपरेशन प्लान तैयार कर नक्सल विरोधी अभियान में गति लाने तथा सड़क व पुल-पुलियों का निर्माण सुरक्षा के साथ तेजी से कराने पर जोर देते हुए आवश्यक सावधानियां व सुरक्षात्मक पहलुओं पर चर्चा किया गया। बैठक में श्री सदानंद पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री समर बहादुर कमांडेट 29 वी वाहिनी कोण्डागांव, श्री अरविन्द कुमार कमाण्डेट 11वीं वाहिनी बीएसएफ दण्डकवन, श्री अरविन्द कश्यप कमांडेट 53वी वाहिनी आईटीबीपी नारायणपुर, श्री पुष्कर शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स नारायणपुर, श्री नीरज चन्द्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री अमित कुमार एक्का सहायक कमाण्डेट 22वी वाहिनी छसबल भीरागांव सहित एसडीओपी बेनूर, नारायणपुर एवं उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी नारायणपुर, रक्षित निरीक्षक नारायणपुर तथा प्रभारी डीआरजी, नक्सल सेल, नक्सल ऑप्स, आई.बी., एस.आई.बी., कन्ट्रोल रूम, दूरसंचार के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version