मानसरोवर शापिंग मॉल में 12 अप्रैल को हुई आगजनी की घटना में F.I.R. प्रकरण दर्ज कराने व उचित कार्यवाही मांग की है।… और जाने क्या है लापरवाही जिसकी जांच करने की बात कह रही है मृतक की पत्नी

नारायणपुर -नारायणपुर जिले के कलेक्ट्रेट रोड स्थित मानसरोवर शापिंग मॉल में 12 अप्रैल को हुई आगजनी की घटना में जहा पूरी दुकान जलकर खाक हो गई वही दुकान के मैनेजर जैनेंद्र जैन आगजनी की घटना के शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई ।

जिसके बाद मृतक जैनेंद्र जैन की पत्नी शिवानी जैन ने नारायणपुर थाना में उक्त घटना पर F.I.R. प्रकरण दर्ज कराने व उचित कार्यवाही मांग ज्ञापन देकर किया है । शिवानी जैन पति- स्व जन॑न्द्र जैन वर्तमान पता- वार्ड 3 डौण्डी जिला बालोद छत्तीसगढ़ ने बताया कि दिनांक 12/04/2022 दिन मंगलवार दोपहर को नारायणपुर स्थित मानसरोवर शॉबिग मॉल में आग लगने से उसमें कार्यरत कर्मचारी मेरे पति जैनेन्द्र जैन उम्र 35 वर्ष निवासी रायपुर, कि जलकर मृत्यु हो गई। इस 4 मंजिला बिल्डिंग में दुकान मालिकों द्वारा किसी भी प्रकार से आग से सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया, न दुकान में फॉयर सेफटी उपकरण थे , न सीजफॉयर, न फॉयर अलार्म न स्मोक डिटेक्टर, न इमरजेंसी एक्जिट था । बिल्डिंग से लगा हुआ बिजली का खम्बा व दुकान का टास्फार्मर जिसमें से आग की शुरूआत हुई जो कि सीज फॉयर रहने से तत्काल बुझने योग्य थी। इन सब लापरवाही के जिम्मेदार दुकान मालिक सौरभ कांकरिया रायपुर निवासी व विनोद बाफना नारायणपुर निवासी है। मेरे पति कि दुकान मालिकों की लापरवाही व गैर जिम्मेदारी से हुई मृत्यू को उनकी लापरवाही व उनकी किस्मत को दोषी ठहराने कि कोशिश व दुष्प्रचार सौरभ कांकरिया व विनोद बाफना द्वारा किया जा रहा है। बल्कि सुरक्षा उपकरण न होने के कारण व दुकान मालिक द्वारा त्वरित उन्हें बचाने का प्रयास न किए जाने के कारण उनकी जलकर मृत्यू हो गई। दोनो दुकान मालिकों सौरभ कांकरिया व विनोद बाफना द्वारा मुझे किसी भी प्रकार या कानूनी कार्यवाही करने पर कोई भी लाभ नहीं होगा और अपने शासन व अधिकारियों से पहुँच बताकर कही शिकायत न करने का दबाव बनाया जा रहा है डराया धमकाया जा रहा है। वही मेरे पति के मोबाईल फोन 8319849956 जियो कम्पनी का सिम व आई फोन जो उस वक्त उनके पास था उस फोन के एक्टिव होने का अलर्ट उनकी मृत्यु के 2 दिनों बाद 14/04/2022 को जियो कम्पनी के मैसेज द्वारा मेरे मोबाईल नम्बर पर 8319844703 दिन के 2 बजकर 28 मिनट पर आया था जिसकी भी जाँच की जाऐ। थाना प्रभारी से उचित जाँच कर दोषी दुकान मालिको सौरभ कांकरिया व विनोद बाफना एवं बिल्डिंग मालिक के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ।

Exit mobile version