CG: ड्राइवर नशे में धुत, तेज रफ्तार लोह अयस्क लदा ट्रक अनियंत्रित होकर रोड से बाहर जंगल में पलटा;
नारायणपुर के फरसगांव थाना क्षेत्र आमगांव और सिवनी के बीच मार्ग पर तेज रफ्तार लोहायस्क लदा ट्रक अनियंत्रित होकर रोड से बाहर जंगल में पलट गया , वहीं चालक बाल-बाल बचा
फरसगांव पुलिस ने घटनास्थल में जाकर घटना की जांच की घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई हैं।
क्षेत्र सुना होने के कारण ड्राइवर ट्रकों को फुल स्पीड में चलाते हैं।
जिसके कारण ज्यादा दुर्घटना होने की संभावना रहती है ,
ग्रामीणों का कहना है ड्राइवर नशे में धुत था गाड़ी कितना स्पीड स्पीड खाकी रोड पूरा धुआ धुआ हो गया।