मुख्यमंत्री के आगामी प्रवास के मद्देनजर एसपी सदानंद कुमार ने थाना प्रभारियों और डीआरजी कमाण्डर्स की ली मीटिंग; प्रभावी नक्सल ऑपरेशन और कल्याणकारी पुलिसिंग पर केंद्रित
नारायणपुर: सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने मुख्यमंत्री के आगामी प्रवास के मद्देनजर थाना प्रभारियों और डीआरजी कमाण्डर्स की मीटिंग ली। इस दौरान श्री सदानंद कुमार ने मीटिंग की शुरुआत करते हुए कहा कि “नारायणपुर पुलिस विकास, विश्वास और सुरक्षा के ध्येय पर कार्य करती है, जिसे हम सदैव बरकरार रखने को तत्पर रहेंगे।“ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जिले में आपसी सौहार्द और भाईचारे का माहौल बरकरार रखें। पुलिस फोर्स स्थानीय नागरिकों के हर संभव जरूरत में सबसे आगे और तत्पर रहे। एसपी ने माननीय मुख्यमंत्री के आसन्न प्रवास के मद्देनजर डीआरजी कमाण्डर्स को नक्सल मूवमेंट को नियंत्रित करने तथा प्रभावी नक्सल अभियान चलाने के निर्देश दिए। श्री सदानंद कुमार ने अवैध हथियार, विस्फोटक पदार्थों और नशीले पदार्थों व प्रतिबंधित दवाइयों के परिवहन मे रोक लगाने के लिए नियमित रूप से एमसीपी लगाने तथा कैम्प सुरक्षा के मद्देनजर मॉकड्रिल करने के भी निर्देश दिए ।
इस दौरान आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकार, डीएसपी श्री रितेश श्रीवास्तव, डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर, डीएसपी श्री विनय साहू, डीएसपी श्री अरविन्द खलखो, डीएसपी श्री लौकेश बंसल और आरआई श्री दीपक साव सहित थाना प्रभारी, केंप प्रभारी और डीआरजी कमाण्डर्स उपस्थित रहे।