छोटेडोंगर में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग ने 84 परगना स्तर में पदाधिकारियों का चुनाव कर जिम्मेदारियां सौंपा।

छोटेडोंगर में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग ने 84 परगना स्तर में पदाधिकारियों का चुनाव कर जिम्मेदारियां सौंपा।

नारायणपुर: सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला नारायणपुर 84 परगना छोटे डोंगर में जिला स्तरीय सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष वासुदेव भारद्वाज जिला नारायणपुर के नेतृत्व में परगना स्तर पर सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग 84 परगना का गठन हेतु गोंडवाना समाज 84 परगना भवन छोटे डोंगर के प्रांगण में बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व आदिवासी अंतर्गत जाति भाइयों के बीच क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव ,मीडिया प्रभारी ,संरक्षक के पदों पर सर्व सहमति से चयन किया गया। समाज के वक्ताओं ने समाज के प्रति कटिबद्ध होकर कार्य करने के लिए समाज के युवाओं को प्रेरित किया ।इस मौके पर 84 परगना के 18 पंचायतों से समाज के लोग उपस्थित हुए।

Exit mobile version