4 साल पहले नक्सलियों ने बाप को मारा मां 6 बच्चों का जान बचाकर शहर में लाई यहां शराबी मौसा ने सौतेले पुत्र के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से मार दिया अब बच्चे बेसहारा 

4 साल पहले नक्सलियों ने बाप को मारा मां 6 बच्चों का जान बचाकर शहर में लाई यहां शराबी मौसा ने सौतेले पुत्र के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से मार दिया अब बच्चे बेसहारा 

नारायणपुर: पुलिस को आज बखरूपारा खेत के मेड में एक महिला को बाप बेटे ने कुल्हाड़ी से मारकर गाड़ने का खुलासा हुआ है।
घटना पिछले 17 अप्रैल से एक महिला का गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज हुआ था जिसकी पतासाजी चल रही थी, आज उस महिला का पता चला तो उसकी हत्या 17 अप्रैल को हो गई थी।

जानकारी के अनुसार मृतिका मैनीबाई पिछले 17 अप्रैल से अपने निवास गुडरीपारा से लापता थी मृतक महिला ने 6 बच्चों को छोड़कर बाजार के लिए निकली हुई थी साथ में नक्सल पीड़ित मिलने वाली मुआवजा राशि के साथ घर से बाजार के लिए निकली थी। जिसका गुमशुदगी का रिपोर्ट आस-पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर घर के सदस्यों ने करवाई थी। लगभग 2 सप्ताह बीत जाने के बाद इस बात का पता आज चला है।

8 वर्षीय बच्ची ने हत्या का खुलासा किया है।

पिछले 2 सप्ताह से महिला के नहीं मिलने का कारण उसका हत्या थी इस बात का पता अपनी आंख से देखने वाली 8 वर्ष बच्ची ने हत्या का आपबीती बताइ ।
बच्ची ने बताया की बाजार के दिल रात में उसके बाप और उसके भाई ने मिलकर महिला को जान से मार दिया बच्ची सब कुछ अपने आंखों से देख रही थी पहले आपस में दारू की पार्टी की फिर जोर-जोर से बात करके झगड़ा कर रहे थे उसके बाप ने उसके भाई को मारने को कहा और उसका बाप पीछे से हाथ को पकड़ा उसका भाई कुल्हाड़ी से महिला का सिर में मारा महिला गिर गई उसके बाद उसके बाप और उसका भाई महिला को पकड़ कर दूसरे के खेत में गाड़ दिया। सारा घटना बच्चे की आंखों के सामने घट रहा था।

बच्ची को उसके बाप और उसका भाई इस बात की खबर किसी से नहीं कहीं नहीं की बात कहा था।
8 वर्ष की बच्ची ने लगभग 2 सप्ताह तक इस बात का खुलासा नहीं किया था । आस-पड़ोस के लोगों के साथ बात करते-करते मारने पीटने की घटना को सुनकर बच्ची ने इस बात की खुलासा कुछ लोगों से किया उसके बाद बच्ची की बातों का गंभीरता से लेते हुए बात आस-पड़ोस के लोगों तक पहुंची फिर पुलिस में इसकी शिकायत किया गया और दोनों आरोपियों को पहले हिरासत में लिया गया उसके बाद उनसे पूछताछ करने पर बाप और बेटा दोनों इस बात को कबूल किया ।
और सारी घटना पुलिस को बताई किस प्रकार कुल्हाड़ी से उसके बेटा ने वार उसके बाप के कहने पर किया था।

Exit mobile version