गिट्टी से लदा हाईवा पलटा, ये हैं हाईवे पर मौत का अंधा मोड़ चकमा खा जाते हैं चालक

गिट्टी से लदा हाईवा पलटा, ये हैं हाईवे पर मौत का अंधा मोड़ चकमा खा जाते हैं चालक

जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर कोंडागांव जाने वाले मार्ग पर एक अंधा मोड़ है । प्रशासन की अनदेखी के चलते यह अंधा मोड़ आये दिन हादसों को निमंत्रण दे रहा है । इस अंधे मोड़ पर सामने से आ रहा वाहन नजर नहीं आता है और न ही वाहनों की गति को धीरे करने के लिए कोई गतिरोधक (स्पीड ब्रेकर) बना हुआ है ।

गुरुवार को फुल स्पीड में गिट्टी लेकर नारायणपुर आ रही नई हाईवा क्रं. सीजी 17 केएन 5440 से नारायणपुर शहर की ओर आ रहा था कि टिमनार अंधे मोड़ पर पावर ब्रेक लगाई जिसके कारण 2 टायर फट गया और गाड़ी नाले के पलटी ,

हाई स्पीड में ड्रायवर लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ।

गाड़ी नाले में गिरने से मात्र 4 इंच बजा तभी जाकर ड्राइवर की जान बची गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है । दुर्घटना के बाद मौके पर गाड़ियां इकट्ठे होने लगे है,

वहीं स्थानीय लोगों ने चर्चा के दौरान बताया कि इस अंधे मोड़ के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, वाहन चालक वाहनों को अंधगति से चलाते हुए आते है जिसके कारण ऐसे हादसे होना आम बात हो गई है । स्थानीय लोगों का कहना था कि इस क्षेत्र में कई गांव भी है तथा बस्तियों में छोटे बच्चे भी है जो स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़े रहते है और खेलते-कूदते है भी है ।
कुछ महीना पहले इस अंधे मोड़ में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आए एक ठेकेदार वापस जा रहा था वापस जाते वक्त इस मोड़ के नाले में गिर कर मौत हो गई।
प्रशासन इस अंधे मोड़ को बनाने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा ना ही कोई सुधार कर रहा है।

Exit mobile version