मुरियापारा आंगनबाड़ी केंद्र के पास बच्चों को मिला पैरा बम  ,, जाने कितना घातक है।

मुरियापारा आंगनबाड़ी केंद्र के पास बच्चों को मिला पैरा बम  ,, जाने कितना घातक है।

दंतेवाड़ा : मंझिपारा के वार्ड क्रमांक 9 में आंगनबाड़ी के बच्चों ने पास के खेत से ही4 जिंदा बम खेलने का सामान समझकर आंगनबाड़ी पहुँच गये, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जो मौके पर पहुँचकर इन बरामद बम को पैरा बम बताते हुये नष्टीकरण की कार्यवाही की।

जैसे ही यह खबर निकलकर सामने आई मौके पर मीडिया की टीम पहुँची तो आश्चर्यजनक ढंग से इस गांव का माहौल डरा। हुआ और सहमा सा नजऱ आये। कुछ बच्चों और ग्रामीणों ने मीडिया को जगह दिखाई जिन जगहों पर पैरा बम गिरे थे उसके आसपास की झाड़ियों में जल गई।

हालांकि पुलिस का तर्क है कि ये बम विस्पोटक नही होते है, एक्सपायर बम थे इसलिए नष्ट कर दिये गये। मगर बड़ा सवाल यह उठता है कि बम जिन क्षेत्रों में गिरे है उन इलाकों में ग्रामीण स्वछंद रूप से महुआ ईमली बीनते है घटना के बाद से ग्रामीण डरे हुये है

Exit mobile version