8 हथियार के साथ जनताना सरकार अध्यक्ष को गिरफ्तार करने में नारायणपुर पुलिस को मिली है बड़ी सफलता

8 हथियार के साथ जनताना सरकार अध्यक्ष को गिरफ्तार करने में नारायणपुर पुलिस को मिली है बड़ी सफलता

नारायणपुर: नक्सलियों के छुपाए गए 8 हथियार के साथ जनताना सरकार अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है, नारायणपुर बारसूर मार्ग में सक्रिय रुप से पिछले 4 साल से नक्सलियों के साथ नक्सली संगठन में काम कर रहा था, पुलिस की सूचना तंत्र मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
हथियार में एक 12 बोर बंदूक सहित साथ में 8 हथियार को खेत में गड्ढा खोद के दबा के छुपाया था ।
पुलिस की कार्यवाही में नक्सली ने अपराधी कबूल करते हुए सारा घटना बताया की किस प्रकार नक्सलियों के साथ बड़ी बड़ी घटनाओं में शामिल था।

बम ब्लास्ट के कई घटनाओं में शामिल था पिछले कुछ महीनों पहले एक सिविलेन बोलेरो गाड़ी को बम ब्लास्ट किया था जिसमें एक आम नागरिक की मौत हुई थी इस घटना में शामिल होने की बात बताई है।

डीआरजी डीएसपी/ नक्सल ऑपरेशन प्रभारी विनय साहू ने चर्चा के दौरान बताया कि नक्सली जयसिंह मंडावी
पिछले 4 साल से नक्सली संगठन में सक्रिय रुप से नक्सलियों के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया है। जोकि बोदली दंतेवाड़ा क्षेत्र में रहता है।

Exit mobile version