संविदा कर्मचारियों का प्रदेश स्तरीय जिला मुख्यालय घेराव अपने परिजनों सहित 29 अप्रैल 2022 को

संविदा कर्मचारियों का प्रदेश स्तरीय जिला मुख्यालय घेराव अपने परिजनों सहित 29 अप्रैल 2022 को

छ.ग. पावर स्टेट कंपनी में कार्यरत समस्त संविदा विद्युत कर्मचारी द्वारा अपने द्विसूत्री (नियमितीकरण एवं अनुकम्पा नियुक्ति) मांगों एवं 23 अप्रैल 2022 को अमानवीयता के साथ शांतिपूर्ण गांधीवादी विचारधारा के साथ आंदोलन कर रहे निहत्थे विद्युत संविदा कर्मियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक बल प्रयोग कर लाठीचार्ज किया गया एवं आंदोलन को समाप्त करने के उद्देश्य से विभिन्‍न धाराओं में विद्युत संविदा संघ के प्रतिनिधि एवं साथियों पर गलत गलत धारा में अपराध दर्ज किए गए। जिसके विरोध एवं अपने द्विसूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन के 51वें दिन प्रदेश के 32 जिलों के 28 जिला मुख्यालयों का घेराव विद्युत संविदा कर्मियों एवं परिजनों द्वारा व्यापक रूप से किया जायेगा। 50 दिनों से विद्युत संविदा कर्मी माननीय मुख्यमंत्री जी से 15 मिनट का समय मांग रहे हैं, ताकि अपने दयनीय स्थिति से उन्हें अवगत करा सकें। किन्तु अभी तक माननीय मुख्यमंत्री अपने ऊर्जा विभाग के विद्युत संविदा कर्मियों से मिलने के लिए समय नहीं निकाल पाए हैं।

हमारे संघ का विद्युत संविदा कर्मचारियों के हित में द्वि सूत्रीय मांग निम्न है +

1. पॉवर कंपनी में कार्यरत समस्त विद्युत संविदा कर्मचारियों को लाइन परिचारक के रिक्त पदों पर नियमित किए जाएं।

2. पॉवर कंपनी में सेवा कार्य के दौरान समस्त शहीद विद्युत संविदा कर्मचारियों के परिजनों के किसी एक सदस्य को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति

तथा तत्काल उचित मुआवजा राशि प्रदान किया जाए।

Exit mobile version