वन विभाग के लिपिक कर्मचारियों ने अपने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठे धरना पर जब तक मांगे पूरा नहीं होती धरना दिया जाएगा ।

वन विभाग के लिपिक कर्मचारियों ने अपने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठे धरना पर जब तक मांगे पूरा नहीं होती धरना दिया जाएगा ।

नारायणपुर- वन विभाग के लिपिक कर्मचारियों ने अपने 10 मांगों को लेकर नारायणपुर साप्ताहिक बाजार स्थल में धरना पर बैठे हैं धरना का उद्देश्य विभाग में पदोन्नति को लेकर साथ ही विभाग में वेतनमान को बढ़ाने के लिए धरना दिया जा रहा है।


धरना में विशेष मांग छत्तीसगढ़ तृतीय श्रेणी लिपिक वर्गीय वन सेवा भर्ती नियम को अघतन करते हुए लेखापाल के 317 पदों को सहायक ग्रेड एक एवं सहायक ग्रेड एक के 78 पदों को लेखक अधीक्षक के पद में समाहित किए जाने संबंधित प्रस्ताव को वित्त विभाग से सहमति दिलाने

2 छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य विभागों की भांति वन विभाग में भी लिपिक कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षाओं का आयोजन हो जिससे 1 लिपिकों वर्गीय कर्मचारी की राजपत्रित उच्च पदों पर पदस्थ हो सके

3 छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग की भर्ती अधीक्षक पद को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाए
4 वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों का पदोन्नति चैनल लागू करें

5 वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत वायरलेस ऑपरेटरों का पदोन्नति चैनल लागू करें।
6 लिपिक संवर्ग के उच्चतम पदोन्नति पद लेखा अधिकारी प्रशासकीय अधिकारी को संघटनधिकारी के पद पर सभी वित्त एवं वन मंडल कार्यालय में पदस्थिति या जावे।
7 वृत्त एवं वन मंडल कार्यालय में महिला कर्मचारि हेतु पृथक से फील्डिंग रेस्ट रूम निर्माण किया जावे साथ ही वन मुख्यालय एवं प्रत्येक वृत्त कार्यालय में उनके क्षेत्रीय 1 मंडलों से विभिन्न कार्यालय कार्यों के लिए आए लिपिको को विश्राम प्रसाधन के लिए कक्ष आबटन किया जावे

8 समस्त वन लिपिक कर्मचारियों को प्रतिमाह 1000 मोबाइल भत्ता दिया जावे

9 कर्मचारी कल्याण मद एवं विभागीय पदोन्नति समिति में छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को भी प्रतिनिधित्व दिया जावे

10 सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में पदस्थ लिपिक संवर्ग कर्मचारियों का उनके पद नाम से आवाज निर्माण एवं वन मुख्यालय में छत्तीसगढ़ वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के संघीय कार्य हेतु कक्ष आबंटन किया जावे

जैसे 10 मांगे रखी है और हड़ताल कर रही है।

Exit mobile version