जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यक्रम को बीजेपी का बताना कांग्रेस की ओछी मानसिकता दर्शाता है जैकी कश्यप भाजयुमो जिलाध्यक्ष

 

जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यक्रम को बीजेपी का बताना कांग्रेस की ओछी मानसिकता दर्शाता है जैकी कश्यप भाजयुमो जिलाध्यक्ष

नारायणपुर जिले के कोने कोने से ग्रामीण हजारों की संख्या में अपने हक की लड़ाई लड़ने एकजुट हुए हैं प्रदेश में बैठी कांग्रेस की सरकार और नारायणपुर जिला प्रशासन ने अंदाजा ही नहीं लगा पाया था कि इतनी बड़ी संख्या में नारायणपुर जिले में जनजाति समाज के लोग एकत्रित होंगे इतनी बड़ी संख्या का सम्मेलन होता देख कांग्रेस पार्टी के नेता बौखला गए है और अपने युवा नेता से बेमतलब बेतुकी बयान बाजी करवा रहे है पर बयानबाजी करने वाले को इतना नहीं पता कि आज तक पूरे छत्तीसगढ़ और भारत देश में किसी ने भी धर्मांतरण का विरोध किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है पर आज का कार्यक्रम नारायणपुर में जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा किया गया था इस कार्यक्रम को भाजपा का बताना यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी के नेता पूरे प्रदेश में आज के इस कार्यक्रम को देखकर हिल गए हैं और 2023 में अपना सीट अपनी सरकार को डगमगाता देख भाजपा को बदनाम करने के लिए भाजपा को आगे लाकर इस तरह की बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल जी की बखान बाजी कर रहे हैं और उनकी तारीफ में कह रहे हैं कि 15 साल में भाजपा ने कुछ नहीं किया और भूपेश बघेल जी की सरकार ने बहुत कुछ किया हां इस कांग्रेस की सरकार ने बहुत कुछ किया धान के बोरे में रेती मिलाकर किसानों को प्रदेश सरकार को नुकसान पहुंचाया नारायणपुर जिला स्वास्थ्य विभाग में फर्जी भर्ती करवाया योग्य उम्मीदवारों को बाहर का रास्ता दिखाया और तो और मुख्यमंत्री जी के स्वागत में 1 दिन में गोभी भी उगा दिया इतना गजब का कारनामा है और वर्तमान की बात कर रहे हैं तो करोड़ों का मुनगा भी लगा लिया जबकि जमीनी सच्चाई शून्य साबित हुई यही है प्रदेश की कांग्रेस सरकार की सच्चाई अरे जनजाति सुरक्षा मंच की इस कार्यक्रम में ना तो भाजपा ना तो कांग्रेस ना ही अन्य राजनीतिक पार्टी यह सभी जाति समाज के लोगों के लिए है जो आज अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और इस मामले पर राजनीति करना कांग्रेसी नेताओं की ओछी मानसिकता दर्शाता है शर्म आनी चाहिए ऐसी घटिया राजनीति करने वालों को।

Exit mobile version