सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग और सहायक शिक्षक फेडरेशन अध्यक्ष के निलंबन के विरुद्ध शिक्षक और सर्व आदिवासी समाज हुए लामबंद दोनों दल में दिखा भारी आक्रोश, मांग पूरा नहीं होने पर धरना व उग्र आंदोलन

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग और सहायक शिक्षक फेडरेशन अध्यक्ष के निलंबन के विरुद्ध शिक्षक और सर्व आदिवासी समाज हुए लामबंद दोनों दल में दिखा भारी आक्रोश, मांग पूरा नहीं होने पर धरना व उग्र आंदोलन

 

नारायणपुर – जिला में पोटा केबिन आवासीय विद्यालय में अधीक्षक के रूप में कार्यरत वासुदेव भारद्वाज को राजनीतिक दबाव के चलते एकपक्षीय रूप से निलंबन की कार्यवाही की गई जिसके विरोध में सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला नारायणपुर और सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाव द्वारा विधायक सांसद एवं कलेक्टर को निलंबन से बहाल करने के लिए ज्ञापन दिया गया और तत्काल बहाल कर पुनः अधीक्षक पद का दायित्व प्रदान करने के लिए निवेदन किया गया विधायक एवं सांसद महोदय द्वारा तत्काल बहाल करने का आश्वासन दिया गया।

सैकड़ों सर्व आदिवासी और अलग-अलग रूप में शिक्षक एकजुट होकर ज्ञापन देते समय उनका कहना है की शिक्षक का पक्ष जाने बगैर एक पक्षीय कार्यवाही की गई है जबकि प्रशासन के द्वारा गठित जांच दल द्वारा जांच रिपोर्ट पोटाकेबिन अधीक्षक वासुदेव भारद्वाज के पक्ष में आने के बावजूद कार्यवाही की गई जो कि समझ से परे है,
शिक्षकों और सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि वासुदेव भारद्वाज अधीक्षक पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद एवं निराधार है ।

 

मांग पूरा नहीं होने पर धरना व उग्र आंदोलन

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग और सहायक शिक्षक फेडरेशन की मांग पुरा न होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

Exit mobile version