अव्यवस्थाओं के बीच चिलचिलाती कड़ी धूप में मलखंब का करतब दिखाते अबूझमाड़ के मासूमों ने जमकर मेहनत की केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने कहा नजदीक आओ छांव में बैठकर बात करते हैं।
नारायणपुर – जिले में आज केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग, भारत सरकार डाक्टर महेंद्र नाथ पांडेय अपने एक दिवसीय प्रवास पर आकांक्षी जिला नारायणपुर पहुंचे , इस दौरान मंत्री जी को मलखंब खेल से रूबरू करवाने के लिए हाईस्कूल मैदान में अबूझमाड़ के बच्चो द्वारा रोप मलखंब , हैंड स्टेंड और पोल मलखंब का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया ।
अबूझमाड़ के नन्हे मुन्ने बच्चो के प्रदर्शन को देखकर केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा की बच्चो में अद्वितीय प्रतिभा और हौसला बुलंद है ये बच्चे अपने जिले , राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे और इन्हे हर सुविधा मुहैया कराई जायेगी ताकि ऐसे दूरस्थ अंचल के बच्चे आगे बढ़ सके । केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने बच्चो के साथ छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया के नारे लगाए साथ ही भारत माता के जयकारों से हाईस्कूल मैदान गूंज उठा वही बच्चे भी केंद्रीय मंत्री से मिलकर काफी खुश हुए ।