शहर के बीचो बीच क्रीड़ा परिसर मैदान में उपद्रियो ने किया तोड़फोड़ एनपीएल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के टेंट , फ्लेक्स और लाइट में की तोड़फोड़

क्रीड़ा परिसर मैदान में उपद्रियो ने किया तोड़फोड़
एनपीएल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के टेंट , फ्लेक्स और लाइट में की तोड़फोड़

नारायणपुर – नारायणपुर जिले के क्रीड़ा परिसर मैदान में एनपीएल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन किया जा रहा है जहा पर मैदान में सजावट के लिए टेंट , प्लेक्स और लाइट लगी हुई थी जिसे रविवार की दोपहर को उपद्रियों द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गई है जिससे टेंट , फ्लेक्स और लाइट को काफी नुकसान हुआ है । उक्त आयोजन को प्रभावित करने के उद्देश्य से उपद्रियो द्वारा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है । जब समिति के लोग शाम को मैच कराने की तैयारी करने पहुंचे तो मैदान में टेंट गिरा हुआ प्लेक्स बोर्ड गिरा हुआ और लाइट टूटी हुई दिखी तो तत्काल कमेटी के अध्यक्ष पंकज जैन को बुलाया गया और पंकज जैन ने थाना में उक्त घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे वही घटना का अवलोकन किया और मैदान के पास स्थित एजी टाकीज में लगे सीसी टीवी कैमरे चेक करके उपद्रियो की पहचान की जायेगी ।

 

Exit mobile version