छोटेडोंगर के गौवरदण्ड में अखिल भारतीय हल्बा समाज द्वारा युवक – युवती सम्मेलन हुआ संपन्न

 छोटेडोंगर के गौवरदण्ड में अखिल भारतीय हल्बा समाज द्वारा युवक – युवती सम्मेलन हुआ संपन्न

नारायणपुर जिले के ग्राम छोटेडोंगरे के गौवरदण्ड में आज 18 गढ़ के अखिल भारतीय हल्बा समाज द्वारा एक दिवसीय युवक युवती सम्मेलन कराया गया जहां कोंडागांव जिले के बड़े डोंगर पदअधिकारी गण समाली हुऐ इस दौरान सामाज के प्रमुख द्वारा सभा को संबोधित करते हुऐ अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज के नव युवक युवती परिचय कराया गया और अपने समाज के परम्परा के विषय में विस्तार जानकारी दी गई जहां आज के कार्यक्रम में ग्राम छोटेडोंगर व गौवरदण्ड 7 पारा के सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित महिला पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुऐ

Exit mobile version