स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से निर्माणकार्यो मे हो रही लेटलतीफी
डीएफओ कार्यालय मार्ग में तीन स्कूलों के बच्चो की सुरक्षा के साथ प्रशासन कर रहा है खिलवाड़ -जय प्रकाश शर्मा
नारायणपुर-नगर पालिका परिषद् के वरिष्ठ पार्षद व भाजपा नेता जयप्रकाश शर्मा ने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर स्थानीय प्रशासन को आड़े हाथो लेते हुये कहा अंतागढ़ मार्ग व गौरव पथ रोड मे निर्माणाधीन पुलिया निर्माण मे देरी के चलते लोगो को आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकी अंतागढ़ मार्ग पर एचपी गैस एजेंसी के सामने निर्माणाधीन पुलिया का निर्माण कार्य लगभग 1 माह से अधिक का समय हो रहा है और वहां पर ठेकेदार द्वारा बाईपास का निर्माण नहीं कराया गया है जबकि वन मंडलाधिकारी कार्यालय के सामने से गुजरने वाले सबसे व्यस्ततम मार्ग से भारी वाहन गुजर रही है जहां पर विश्व दीप्ति स्कूल , कन्या हाईस्कूल , प्राथमिक शाला तीन स्कूलों का संचालन इस मार्ग पर होता है जहा से सैकड़ो बच्चे सुबह शाम आना-जाना करते हैं और वहा से भारी वाहने सहित सैकड़ों गाड़िया गुजर रही है इस दौरान कोई अप्रिय घटना घटित होने के बाद ही प्रशासन जागेगा लगता है वही आसपास के घर के लोग उड़ने वाले धूल से भी काफी परेशान है ।
वही इस निर्माणाधीन पुलिया के चलते पिछले दिनों एक बाइक सवार रात को अपनी पत्नी के साथ पुलिया में गिर गया था जिसके चलते नवदंपति को काफी चोट आई थी जबकि ठेकेदार द्वारा रात को काम बंद होने के बाद कोई बोर्ड नही लगाया था जिसके चलते बाइक सवार गिर गया और प्रशासन अब भी मुकदर्शक बना हुआ है।
वही हम नगर के SH 5 सड़क के चौड़ीकरण कार्य की बात करे तो नियम कानून को ताक मे रखकर लोकनिर्माण विभाग के द्वारा चौड़ीकरण का माफ 40फिट से घटाकर 33 फिट किया गया जो की कई संदेहो को जन्म देता है वही इससे पहले बखरुपारा स्थित एड्का चौक से साप्ताहिक बाजार स्थल के सामने हुये सडक चौड़ीकरण मे दो तरफ 40फिट के माफ से सड़क निर्माण का कार्य किया गया था।कही यह कमी राजनीतिक दबाव के चलते तो नही हुई यह जनचर्चा का विषय है ।