थाना भरंडा नारायणपुर पुलिस की तत्परता एवम मानवता की मिशाल

थाना भरंडा नारायणपुर पुलिस की तत्परता एवम मानवता की मिशाल

नारायणपुर-थाना भरंडा प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू से बात करने पर बताया कि आज  प्रातः करीबन 08.30बजे थाना भरंडा से 500 मीटर पूर्व नारायणपुर की ओर एक eeco वाहन क्रमांक CG 21F4978 की स्टेरिंग टूटने से पलट गई है जिसमे ड्राईवर सहित 05 लोग सवार थे जिसमें से 4 लोगों को हल्की चोटें आईं है सूचना मिलते ही तत्काल थाना भरंडा पुलिस प्रभारी प्रहलाद कुमार अपने स्टॉफ उप निरीक्षक गेंद लाल शोरी, प्रधान आरक्षक सुखदेव दोदी, प्रधान आरक्षक थनवार भुआर्य, आरक्षक इंद्रजीत मरकाम के साथ घटना स्थल पहुंच कर घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ना.पुर रवाना कर दिया गया है ड्राईवर को कोई चोट नही आई है।

सभी यात्री सुरक्षित हैं। उक्त वाहन शादी समारोह में शामिल होने बेनूर से कुरूद धमतरी जा रही थी। ड्राईवर लक्ष्मी प्रसाद मानिकपुरी, सवारी – टंकेश्वर कोलियारा और अन्य तीन लोग सवार थे। वाहन को अभी रेस्क्यू कर थाना ले जाया जा रहा है।

Exit mobile version