सर्व आदिवासी महिला सशक्तिकरण जागृति मिलन समारोह आयोजित
मजबूत समाज का आधार है नारी शक्ति,महिलाओं में दिखी एकता हुए विविध कार्यक्रम
अच्छे कार्य कर रही समाज की माताएं बहने और बेटियों को किया सम्मान
नारायणपुर,डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सर्व आदिवासी महिला समाज के तत्वाधान में जिला स्तर पर सर्व आदिवासी महिला सशक्तिकरण जागृति व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन गोंड़वाना भवन प्रांगण बखरूपारा में किया गया। सर्व आदिवासी महिला समाज को संगठित करना,सामाजिक चेतना का प्रयास करना,महिलाओं को शिक्षा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लाना,लघुउद्योग के व्यवसाय में आत्मा निर्भय बनाना ,वनोपजों के उपयोग के माध्यम से आर्थिक लाभ दिलाना,अपने आधिकरो के विषय में महिलाओं को जानकारी देना,वर्तमान में विभिन्न प्रकार के नशापान से हो रही समस्याओं से कार्यक्रम में अवगत कराया गया।
सशक्तिकरण व सम्मान समारोह कार्यक्रम में गांवों से बड़ी संख्या में माताएं और बहने भी पहुँची थी,जो शिक्षा से वंचित रह गई है उनको भी आगे आने का मौका मिला। जो लोगों के सामने आने से शर्माती थीं आज वो माताएं एवं बहने खुल कर सामने आ रही है और कार्यक्रम में हिस्सा लेकर समाज को शिक्षित व एकता का भाव जागृत कर रहे है। मजबूत समाज का आधार है नारी शक्ति आज हर क्षेत्र में समाज की महिलाएं परचम लहरा रही हैं। डॉ श्रीमती आखिलेश्वरी रावटे,डॉ सुश्री जागृति कृष्णा,सुश्री तनुजा मांझी जनपद सीईओ के अलावा 32 माताएं और बहनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा सामूहिक नृत्य,पेंसी ड्रेश, कॉम्पिटिशन,एकल नृत्य, गायन और सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी वही समाज की महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें आदिवासी वेशभूषा,परिवेश और श्रृंगार देखी गई।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी श्रीमती बूधमती नुरेटी,श्रीमती रजनी गोटा, आनिता कोरेटी,प्रमीला प्रधान,वेदवती पात्र,राजेश्वरी ध्रुव,बृजेश्वरी रावटे,हेमलता नाग,रानो पोटाई,संगीता ध्रुव,धनेश्वरी नाग,सुनीता कुमेटी,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए माताएं,बहने और बेटियों को उपस्थित अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम,नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी,जनपद पंचायत ओरछा अध्यक्ष मालती नुरेटी एवं अन्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार एवं नगद राशि दी गई।