नगर में निकाली बुढ़ादेव की भव्य रथ यात्रा,बूढ़ादेव स्थान से मिट्टी किया गया संग्रहण।

नगर में निकाली बुढ़ादेव की भव्य रथ यात्रा,बूढ़ादेव स्थान से मिट्टी किया गया संग्रहण।

नारायणपुर- छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में बुढ़ादेव रथ यात्रा को भ्रमण किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में जाकर इस रथ के माध्यम से इष्ट देव बूढ़ादेव के बारे में लोगों को जानकारी भी दी जा रही है,उसके बाद बूढ़ा देव स्थल से प्रत्येक गांव से मिट्टी संग्रहण कर रथ के माध्यम से रायपुर ले जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नेतृत्व में यह बूढ़ादेव रथ यात्रा आयोजन किया जा रहा है,जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति बोली तीज त्यौहार और देवी-देवताओं को सुरक्षित रखने यह कार्यक्रम चला जा रहा है,बूढ़ादेव स्थान से पूज्य माटी को लेकर आगे बढ़ रही है और रायपुर के बूढ़ा तालाब के पास इस मिट्टी को रखा जाएगा और आगामी 18 अप्रैल को बूढ़ा तालाब के पास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मंगलवार में नारायणपुर नगर भ्रमण हुआ इस भव्य रथयात्रा की परिक्रमा में सैकड़ों लोग बाईक रैली के माध्यम से शामिल हुए,माड़िया समाज भवन में पूजा अर्चना कर प्रारंभ होकर शीतला माता कुम्हापारा, मावली माता बुधवारी बाजार, गोंडवाना भवन बखरूपारा होते हुए नगर की परिक्रमा के बाद बुढ़ादेव स्थल ग्राम खड़कागांव से मिट्टी संग्रहण किया गया। जिसके पश्चात शाम को नारायणपुर से कांकेर जिले के लिए बूढ़ादेव रथ यात्रा रवाना हुआ। इस रथ यात्रा सर्व समाज के पदाधिकारी एवं समाज के लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Exit mobile version